Bhopalbreaking newsmadhya pradeshTop-Stories
व्यापमं आरक्षक भर्ती ममाले में आरोपी को पांच साल की सजा

मध्यप्रदेश। व्यापमं ममाले में सीबीआई कोर्ट ने पुलिस आरक्षक भर्ती मामले में एक आरोपी को 5 साल की सजा सुनाई है। शनिवार को सीबीआई कोर्ट ने पुलिस आरक्षक भर्ती मामले में आरोपी दिनेश त्यागी को दोषी पाते हुए पांच साल के कारावास की सजा का फैसला दिया है। गौरतलब है कि आरोपी दिनेश त्यागी ने व्यापमं द्वारा आयोजित आरक्षक भर्ती 2012 में फर्जीवाडा कर आरक्षक की नौकरी में पदस्थ हुआ था। दिनेश भिंड में पदस्था था, मामला उजागर होने पर दिनेश त्यागी के थम्ब इम्प्रेशन की जांच की गई जिसमें फर्जीवाडा सामने आया और सीबीआई दिनेश त्यागी को आरोपी बना कर कोर्ट में पेश किया।