breaking newsCapitalsINDIATop-Stories
FIR लिखवाने जा रहे है तो आधार कार्ड नंबर और फोटोग्राफ ले जाना न भूलें….
आनेवाले कुछ समय में FIR लिखवाने के लिए अब आधार कार्ड नंबर अनिवार्य होगा। FIR दर्ज कराने के लिए अब फरियादी और गवाह दोनों के आधार कार्ड नंबर ज़रूरी होगा। पुलिस हेडक्वाटोर के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश के कई थानो में आधार कार्ड नंबर अनिवार्य कर दिया है। फरियादी और गवाहों के साथ आरोपियों की पहचान के लिए थानों में यह नई व्यवस्था की गई है। एफआईआर लिखवाने जा रहे फरियादी को अपने व साथ गवाहों का आधार नंबर और फोटोग्राफ साथ ले जाना होगा। सरकार की हर स्कीम में आधार नंबर होना जरूरी हैं।