अलीगढ के बाद भोपाल में बच्ची के साथ रेप कर हत्या की

— पुलिस की लपरवाही, 6 को किया संस्पेंड
— कमलानगर इलाके में हुई घटना
मध्यप्रदेश। अलीगढ में हुए रेप केस का ममला अभी शांत भी नहीं हुआ कि राजधानी भोपाल के कमलानगर इलाके में बच्ची के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी है। ममाले में पुलिस द्वारा लपवाही बरतने पर सरकार ने उन्हें संस्पेंड कर दिया है। पुलिस का दावा है कि दोषी जल्द ही पकड लिए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार कमलानगर इलाके में रहने वाली एक आठ साल की बच्ची रविवार रात अपने परिजन के पान की दुकान पर तबांकू गुटाखा लेने गई थी,उसके काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने पान की दुकान पर पूछा तो पता चल की वो आई ही नहीं। आसपास के घरों में भी परिजनों ने बच्ची को लेकर पूछताछ की लेकिन कही कोई जानकारी नहीं मिली। परिवार वालों ने पुलिस थाना जाकर बच्ची के लपता होने की जानकारी पर पुलिस ने ममाले को गंभीरत से नहीं लिया और परिवार से कहा कि इधर उधर चली गई होगी या किसी के साथ भाग गई होगी, कुछ समय बाद आ जाएगी। पुलिस ने काफी समय तक बच्ची के लपता होने के ममाले को हल्के में लिया और लपवाह बनी रही। परिजनों ने जब इसकी जानकारी क्षेत्र के पार्षद को दी तो उन्होंने पुलिस को फोन लगाया तब जाके पुलिसकर्मी बच्ची के घर पुहंचें और कुर्सी लगाकर सिर्फ बैठ रहे इस दौरान वो परिजनों और आसपास के लोगो को सोने का बालेत रहे। पुलिस ने बच्ची की तलाश करने की वजाए उसके आने का इंतजार करना ठीक समझा,लपता बच्ची तो आई नहीं लेकिन उसकी लाश मिली गई। जब यह खबर फैली और सराकर के कानों तक पुहंची तब जाकर पुलिस ने काम करने का नाटक करना शुरू किया। पुलिस के रवैया से नाराज लोगो ने गृहमंत्री बाला बच्चन से शिकायत की। मामले में पुलिस की लपरवाही को मानते हुए 6 पुलिस कर्मी को संस्पेंड कर दिया है। वहीं पुलिस ने दावा किया है कि वो आरोपियों तक पहुंच गई है जल्द ही आरोपी पकडें जाएगें।