Art and CultureBhopalbreaking newsmadhya pradeshTop-Stories

उज्जैन में अभा कालिदास समारोह आज से

मध्यप्रदेश। प्रदेश के उज्जैन जिले में आज 8 नवंबर 2019 शुक्रवार से अभा कालिदास समारोह शुरू हो रहा है। समारोह का उद्घाटन संस्कृति मंत्री विजय लक्ष्मी साधो और जिला प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की अध्यक्षता में होगा। महाकवि कालिदास की विश्वविश्रुत कृति मेघदूतम से अनुप्राणित चित्र एवं मूर्ति कलाकृतियों की राष्ट्रीय प्रदर्शनी का भी शुभारंभ होगा। समारोह की प्रथम संध्या पर डॉ रोहित चावरे, गायन और इम्फाल के कलाकार गीत गोविंदम की नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेंगे।

Related Articles

Back to top button