Bhopalbreaking newsDelhiINDIAmadhya pradeshPoliticsTop-Stories

अमित शाह ने नोटबंदी के दौरान खाया कमिशन, दिग्विजय सिंह ने किया दावा

— एक करोड़ के पुराने नोट के बदले में साढ़े 67 लाख दिए गए

— नोटबंदी में 25 लाख नौकरियां चली गई, रोज 27 हजार लोग बेरोजगार हुए

मप्र। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने नोटबंदी के दौरान लाखों रूपए का कमिशन खाया है। एक करोड़ के पुराने नोट के बदले में साढ़े 67 लाख दिए गए। यह शाह और उनकी टीम ने किया है। यह दावा कांग्रेस भापोल सीट से उम्मीदवार पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने किया है। श्री सिंह मंगलवार को भोपाल संसदीय क्षेत्र की सीहोर विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर मेरे इस दावे से अमित शाह को अपित्त है तो मुझ पर मुकदमा करें,मैं प्रमाणित करूंगा कि उन्होंने नोटबंदी के दौरान कमिशन खाया है। श्री सिंह ने या भी दावा किया कि नोटबंदी के दौरान देश में 25 लाख से अधिक नौकरियां चली गई,हर रोज 27 हजार लोग बेरोजगार हुए। श्री सिंह ने कहा कि यह सब मिडिया प्रकाशित या दिखाता नहीं है,उन्होंने यह भी पीडा जाहिर कि उनकी सही बात को मिडिया तर्जी नहीं दे रहा है।

सभा को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुझ किसी को हिंदूत्व का सर्टिफिकेट नहीं देना है,मै जो हूं,सबको पता है। उन्होंने कहा कि महत्मा गांध को नाथूराम गोडसे ने मारा और बीजेपी उसी नाथूराम गोडसे को महान बताने का काम कर रही है।

गौरतलब है कि मप्र की 29 सीट में एक भोपाल सीट इंन दिनों काफी चर्चा में है। इसका कारण है कि इस सीट से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह कांग्रेस और प्रज्ञा ठाकुर बीजेपी से प्रत्याशी है। दोनों की जब जब बोल रहे हैं कोई न कोई विवाद खडा हो रहा है या बयान सुर्खी बन रहे है।

मध्यप्रदेश में चार चरण में कुल 29 सीटों पर चुनाव होंगे। जिसमें 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई की तारीख है

29 अप्रैल— सीधी,शहडोल,जबलपुर,मंडला,बालाघाट,छिंदवाड़ा।
6 मई—खजुराहो,टीकमगढ़,बेतुल,रीवा,सतना,दमोह,होशंगाबाद।
12 मई— भोपाल,विदिशा,राजगढ,मुरैना,भिंड,ग्वालियर,गुना,सागर।
19 मई— देवास,उज्जैन,मंदसौर,रतलाम,धार,इंदौर,खरगोन,खंडवा।

Related Articles

Back to top button