KolkataTop-Stories
दक्षिणेश्वर मंदिर पहुंचे अमित शाह

कोलकाता। दो दिवसीय बंगाल दौरे पर आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दक्षिणेश्वर मंदिर में पूजा करने पहुंचे. शाह दोपहर तक बंगाल इकाई के साथ संगठनात्मक बैठक करेंगे. कोलकाता में मतुआ समुदाय के पार्टी कार्यकर्ता के घर पर खाना खाएंगे. मतुआ समुदाय के लोग बांग्लादेश से शरणार्थी बनकर आए थे.
बंगाल में मतुआ समुदाय की आबादी 70 लाख से ज्यादा है. गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि से अपने पश्चिम बंगाल दौरे की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने बांकुरा में आदिवासी कार्यकर्ता के घर पर खाना खाया और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की. बंगाल दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने ममता सरकार पर जमकर हमला बोला है.