breaking newsharyanaPoliticsTop-Stories
हरियाणा में बीजेपी,जेजेपी और र्निदलीयों की साझा सरकार

दिल्ली। हरियाणा में बीजेपी,जेजेपी और र्निदलीयों की साझा सरकार बनेगी। शुक्रवार देर शाम जेजेपी के दुष्यंत चौटाला और गृह मंत्री अमित शाह के बीच हुए बैठक में तय हो गया कि जेजेपी बीजेपी को सरकार बनाने में समर्थन करेगी। बैठक में यह भी तय हुआ कि हरियाणा सराकर में सीएम बीजेपी और डिप्टी सीएम जेजेपी का होगा। बीजेपी और जेजेपी ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी है। प्रेस वार्ता में बताया कि बीजेपी को र्निदलीय विधायक भी समर्थन दे रहे है। बीजेपी ने गोपाल कांडा के समर्थत पर अपना रूख साफ नहीं किया है।