breaking newsDelhiINDIAPoliticsTop-Stories
बीजेपी सांसद ओम बिड़ला होंगे लोकसभा स्पीकर

दिल्ली । बीजेपी सांसद ओम बिड़ला लोकसभ स्पीकर होंगे। लोकसभा स्पीकर के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ओम बिड़ला ने अपना नमांकन पत्र दखिल किया है। बिडला की उम्मीदवारी को अब तक विपक्ष ने भी विरोध नही किया है इसलिए माना जा रहा है कि उनका स्पीकर बनना तय है।
सांसद ओम बिड़ला ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव 2019 में कोटा सीट से लगभग 2.5 लाख वोट से चुनाव जीता है। वे दो बार सांसद और कोटो से ही 4 बार विधायक रहे हैं। ओम बिड़ला को अमित शाह का बेहद करीबी माना जाता है। उन्होंने राजस्थान में बीजेपी को मतबूती से खडा किया है।