breaking newscrimeINDIAJaipurTop-Stories
सलमान को पांच साल की सजा, दस हजार का जुर्माना
— सैफ, सोनाली, नीलम, तब्बू बरी, बिश्नोई सामाज का विरोध
काला हिरण शिकार मामले में सने अभिनेता सलमान खाान को जोधपुर कोर्ट सीजेएम ग्रामीण देवकुमार खत्री ने पांच साल की सजा और दस हजार का जुर्माने से दंडित किया है। मामले में कोर्ट ने अन्य आरोपियों नीलम, तब्बू, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्र और एक अन्य को आरोपों से बरी कर दिया हैं।
इस मामले में पांच आरोपियों को बरी करने का बिश्नोई समामज विरोध कर रहा है। हलांकि अब तक सामाज की ओर से काई आंदोलन करने की बात नहीं कही गई है।