breaking newscrimeDelhiINDIATop-Stories
बोफोर्स मामले की नहीं होगी आगे जांच,सीबीआई ने कोर्ट से याचिका वापस ली

दिल्ली। बोफोर्स मामले में अब आगे की जांच नहीं होगी। सीबाआई ने आगे की जांच करने की अनुमति लेने वाली याचिका कोर्ट से वापस ली है। याचिका वापस लेने से अब बोफोर्स ममाले में किसी तरह की जांच होने की संभावनाए फिलहाल समाप्त हो गई है।
जानािरी के अनुसार सीबीआई ने कुछ समय पहले 64 करोड़ रुपये के बोफोर्स अदायगी मामले में आगे की जांच करने के लिए दिल्ली आदलत में याचिका लगाई थी,याचिका पर सुनवाई शुरू होती उससे पहले ही सीबीआई ने गुरूवार को याचिका वापस ले ली। सीबीआई ने याचिका क्यों वापस ली है अभी इसके स्पष्ट कारण ज्ञात नहीं हुए है।