breaking newsDelhiTop-Stories
सीबीआई ने तत्काल प्रभाव से 19 अधिकारियों के तबादलें किए

ब्रकिंग न्यूज। सीबीआई ने गुरूवर को 19 अधिकारियों के तबादलें किए है। इस अशय के आदेश जारी हो गए। है जारी आदेश के अनुसार दो डीआईजी, 14 पुलिस अधीक्षकों और तीन अतिरिक्त एसपी को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया है। इस साल की शुरूआत में सीबीआई ने बडे स्तर पर तबदले किए है।