breaking newsTop-Storiesuttar pradesh

कांग्रेस उप्र में राष्ट्रीय लोक दल(आरजेडी) को अपने खेमे लाने की जुगत में लगी

सभी राजनीतिक पार्टियां लोकसभा 2019 के चुनाव की तैयारी में जुट गई है। उत्तर प्रदेश की बागडोर प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को दी गई है। इसी के चलते उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया राष्ट्रीय लोक दल(आरजेडी) के साथ गठबंधन करने के प्रयास में जुट गए हैं,इसी प्रयास के चलते ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछले कुछ दिनों में दो बार राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी से मुलाकात कर चुके हैं।
बता दें राजस्थान में कांग्रेस पहले ही आर एल डी के इकलौते विधायक को मंत्री बना चुकी हैं।आर एल डी के प्रमुख अजीत सिंह ने सपा, बसपा ,कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे लेकिन कांग्रेस ने इसमें थोड़ी देरी कर दी और अब आर एल डी ने सपा और बसपा का साथ छोड़ने से मना कर दिया।
बता दे उत्तर प्रदेश में लोकसभा 2019 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी की मायावती ने साथ में चुनाव लड़ने का ऐलान पहले ही कर चुके है।

Related Articles

Back to top button