breaking newscrimeINDIAMumbaiTop-Stories
दाऊद इब्राहीम के भतीजे रिजवान को मुंबई एयरपोर्ट से पकडा

मुंबई। बम धमाकों के आरोपी दाऊद इब्राहीम के भतीजे रिजवान को मुंबई एयरपोर्ट से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रिजवान मुंबई एयरपोर्ट से भागने की फिराक में था । रिजवान दाऊद इब्राहीम के भाई इकबाल कासकर का बेटा । पुलिस रिजवान से कई मामलों में पूछताछ करेगी।