Bhopalbreaking newscrimemadhya pradeshTop-Stories

नाथूराम गोडसे को फांसी देने वाले दिन उसकी पूजा करने वालों पर एफआईआर

मध्यप्रदेश। नाथूराम गोडसे को फांसी देने वाले दिन ग्वालियर में उसकी पूजा करने वालों पर एफआईआर की गई है। पुलिस ने नरेश बाथम सहित अन्य के खिलाफ भावनाएं भड़काने के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मामले में नरेश बाथम फरार बताया जा रहा है। गौरतलब है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को फांसी 15 नवंबर 1949 को फांसी दी गई थी। इस दिन ग्वालियर में हिन्दू महासभा के कार्यालय में नरेश बाथम और कुछ अन्य लोगों ने नाथूराम गोडसे की तस्वीर की पूजा की और उसके जिंदाबाद के नारे लगाए थे। इसके अलावा महात्मा गांधी को लेकर अपशब्द भी कहे थे और पर्चे बांटे गए थे। जिस पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव रविंद्र सिंह चौहान ने ग्वालियर की कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने रविंद्र सिंह चौहान की शिकायत पर नरेश बाथम और कुछ अन्य लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button