breaking newsDelhiINDIASportsTop-Stories
मप्र के लिए गौरव की बात: नरेंद्र हिरवानी महिला क्रिकेट के स्पिन सलाहकार

दिल्ली। मध्यप्रदेश के लिए गौरव की बात है कि नरेंद्र हिरवानी को भरतीय महिला क्रिकेट टीम के स्पिन सलाहकार नियुक्त किए गए है। नरेंद्र हिरवानी महिला टीम के साथ कुछ महत्वपूर्ण दौरे पर ही जाएंगे। हिरवानी इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के साथ काम कर रहे है। गौरतलब है कि नरेंद्र हिरवानी का जन्म उत्तरप्रदेश में हुआ था,लेकिन वो मध्यप्रदेश की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते रहे। उन्हें मप्र का ही माना गया है। हरवानी ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में दो पारियों में 8— 8 विकेट लेकर क्रिकेट जगत में धमका किया था। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 17 टेस्ट और 18 एक दिवासीय मैच खेले है।