breaking newsDelhiINDIALucknowTop-Stories

अयोध्‍या मामले में जस्टिस खलीफुल्‍ला कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंपी,शुक्रवार की सुबह कोर्ट करेगा सुनवाई

 

ब्रेकिंग न्यूज। अयोध्‍या रामलाला मंदिर और बाबरी म​सिजद मामले में जस्टिस खलीफुल्‍ला कमेटी ने गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंपी दी है। सुप्रीम कार्ट अब इसकी सुनवाई शुक्रवार को करेगी।

जानकारी के अनुसार 8 मार्च 2019 को अयोध्‍या में राम मंदिर-मस्जिद विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने विवाद को हल समझौते से करने के आदेश दिए थे। इसके लिए गठित की गई कमेटी को आठ सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपना था। कोर्ट के आदेश के अनुसार कमेटी ने लगभग तीन माह में ही रिपोर्ट तैयार कर कोर्ट को सौंप दी है। अब कोर्ट इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की सुनवाई करेगा।

गौरतलब है कि अयोध्‍या में राम मंदिर-मस्जिद विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने विवाद को हल समझौते से करने को लेकर दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थ्ता के लिए कोर्ट ने कमेटी का गठन किया है। कमेटी में सेवानिवृत्त जस्टिस खलीफुल्ला,श्री श्री रविशंकर और वकील श्रीराम पंचू को शामिल किया गया था।

कोर्ट के आदेश के अनुसार मध्यस्थता के दौरान होने वाली बातचीत की जानकारी पूरी तरह गोपनीय रखी गई। मिडिया को बातचीत का ब्यौरा नहीं दिया गया कमेटी एक सप्ताह में सभी पक्षों से बातचीत शुरू करने आदेश दिए थे,और आठ सप्ताह में मध्यस्थता की पूरी पक्रिया समाप्त करने की समय सीमा तय की थी। कोर्ट ने मध्यस्थता के लिए होने वाली बातचीत के लिए जगह फैजाबाद को निर्धारित किया था। बातचीत की प्रक्रिया का सभी इंताजम उत्तर प्रदेश सरकार ने किया।सबसे महत्वपूर्ण सभी पक्षों से की गई बातचीत कैमरे द्वारा रिकार्ड की गई है।

Related Articles

Back to top button