breaking newseducationScience & TechnologyTop-Stories
इनसाइत बताएगा मंगल ग्रह का तापमान क्या है, NASA भेजेगा खुदाई के लिए रोबोट

क्या है इनसाइट
इनसाइट एक तरह की टाइम मशीन है। अमेरिका के वेस्ट कोस्ट से प्रक्षेपित किया जाने वाला नासा का ये पहला ग्रहीय मिशन है। अभी तक अमेरिका के ज्यादातर अंतरग्रहीय मिशन अमेरिका के ईस्ट कोस्ट स्थित फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर (केएससी) से प्रक्षेपित किए जाते रहे हैं। किसी दूसरे ग्रह की सतह पर भूकंप को मापने के लिए बनाए गए यंत्र (सिस्मोमीटर) को ये मंगल ग्रह पर स्थापित करेगा।
‘इनसाइट’ के मुख्य शोधकर्ता ब्रूस बैनर्ट के अनुसार, यह एक तरह की वैज्ञानिक टाइम मशीन है जो 4.5 अरब साल पहले मंगल ग्रह के बनने के शुरुआती चरणों के बारे में कई जानकारियां दे सकेगी।