Bhopalbreaking newsDelhiEntertainmentINDIAmadhya pradeshMumbaiTop-Stories

भोपाल,होशंगाबाद और बुधनी में फिल्माई गई है “जैकलीन आई एम कमिंग”

 

– 18 अक्टूबर को होगी रघुवरी यादव की नई फिल्म

   (राखी नंदवानी)

मध्यप्रदेश। प्रदेश में कई ऐसे शहर है जो फिल्मकारों को अकर्षित करते रहे है। राजधानी भोपाल सहित आसापास के इलाकों में भी अब कई फिल्मकारों ने फिल्म की शुटिंग की है। इसी क्रम में रघुवीर यादव की नई फिल्म “जैकलीन आई एम कमिंग” भी भोपाल,होशंगाबाद और बुधनी में फिल्माई गई है। इस फिल्म में अधिकांश द्श्य भोपाल,होशंगाबाद और बुधनी में शूट किए गए है। चुकिं फिल्म के नायक रघुवीर यादव मप्र के जबलपुर जिले के रहने वाले तो ऐसे में उनकी फिल्म को मप्र में काफी पंसद किए जाने की संभावना है। जैकलीन आई एम कमिंग” 18 अक्टूबर गुरूवार को रिलीज हो रही है।

“जैकलीन आई एम कमिंग” की कहानी इस प्रकार बताई जाती है कि बुंदेलखंड के ग्रामीण जीवन के संघर्ष को दर्शाती है। 40 साल के अविवाहित हिंदू काशी तिवारी को जैकलीन से प्यार हो जाता है, जब वह उसे एक चर्च में देखता है। दोनों वे अपने अंतर-धार्मिक विवाह से होने वाली आपत्तियों को दूर करते हैं, लेकिन जल्द ही जैकलीन को एक मानसिक बीमारी का पता चलता है। जब वह एक अस्पताल में भर्ती हो जाती है। इस दौरान काशी, उसे इस बिमारी से बाहर निकालने में सहयोग करता है। फिल्म की कहानी पिंकू दूबे ने लिखी है। एमडी प्रोडक्शन की बैनर तले फिल्म बनाई है। इसके प्रोड्यूसर मनीष गिरी भोपाल से ताल्लुक है। प्रेस फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया इस फिल्म का मीडिया पार्टनर है। फिल्म में रघुवीर यादव नायक और साउथ की अभिनेत्री दीवा नायिका है।

फिल्म “जैकलीन आई एम कमिंग

Related Articles

Back to top button