Bhopalbreaking newsDelhiINDIAmadhya pradeshreligionTop-Stories

पशुओं की सलामती के लिए बाराखम्बा पर बहेगी दूध धारा, जुटेंगे लाखों श्रद्धालु

 

 (दीपक भार्गव)

मध्यप्रदेश। इसे आस्था ही कहेंगे कि अपने पशुओं की सलामती व घर में सुख-समृद्धि बनी रहे जिसके लिये दूध धारा बहाई जाएगी। ये सिलसिला वर्षों से अनवरत जारी है। मंदिर में चढ़ाये जाने वाला दूध जब बहने लगता है तो लोग उसे आचमन कर ग्रहण करते हैं । मध्यप्रदेश के सीहोर जिला स्थित इछावर तहसील के देवपुरा गांव में बाराखम्बा मंदिर पर दीपावली के दूसरे दिन आयोजित कार्यक्रम में लाखों श्रद्धालु जुटते हैं और श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना कर देव की आराधना करते हैं। बाराखम्बा के संबध में किवदंती प्रचलित है कि वर्षों पहले एक चरवाहे के पशु गुम हो जाने पर उसे सपने में बाराखम्बा देव ने दर्शन दिए और कहा कि यहां पर मेरा स्थान बनाकर दूध चढ़ाया जाए जिससे तुम्हारे पशु मिल जाएंगे और निरोगी रहेंगे। बताया जाता है कि यहां दूध चढ़ाने की परंपरा वर्षों पुरानी है। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले आयोजन ने धीरे-धीरे मेला का स्वरूप ले लिया ओर यहां लाखों श्रद्धालु जुटने लगे।

इस साल भी दीपावली के दूसरे दिन 28 अक्टूबर को इछावर तहसील के देवपुरा गांव में बाराखम्बा मंदिर पर आयोजन किया जा रहा है। अस आयोजन के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। जिला प्रशासन ने बैठक का अयोजन किया जिसमें सभी विभागों के अधिकारी और मेला आयोजन समिति के प्रदाधिकारी मौजूद थे। बैठक के दौरान कलेक्टरअजय गुप्ता द्वारा श्रद्धालुओं द्वारा दूध चढ़ाने से फिसलन नहीं बढ़ने के लिए मंदिर परिसर में कारपेट एवं दोनो तरफ कनाती और फर्श पर चटाई या कारपेट बिछाने के निर्देश मेला समिति को दिए गए। विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि मेला परिसर में विद्युत व्यवस्था एक दो दिन पूर्व कर ली जाए तथा दोनों ट्रांसफार्मरों को समय से पूर्व चालू कर करवाया जाए। डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था जीवन रक्षक औषधियों की व्यवस्था के लिये बीएमओ इछावर को निर्देशित किया । कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा महाप्रबंध्क प्रधानमंत्री सड़क को निर्देश दिए गए कि इछावर से दीवड़िया रोड़ की दूरी 2-3 किमी काफी खराब हालत में है उसमें पैंचिंग करने के निर्देश दिए है।

Related Articles

Back to top button