breaking newscrimeDelhiINDIATop-Stories
पुलिस-वकील की लडाई राजस्थान तक पहुंची,दिल्ली में वकीलों का प्रदर्शन

दिल्ली। पुलिस और वकीलों के बीच उपजे विवाद की आग दिल्ली से राजस्थान तक पहुंच गई है। यहां अलवर कोर्ट में पुलिस और वकीलों मारपीट हुई है। वकील और पुलिस के बीच चल रहे विवाद में देश भर के वकील संगठित होकर प्रदर्शन कर रहे है। कई शहरों में वकीलों ने प्रदर्शन किया है। वहीं दिल्ली में बुधवार को वकीलों का प्रदर्शन जारी है। एक वकील ने आत्मदाह की कोशिश की ,जबकि दूसरा भवन पर चढ गया। इस समय इस विवाद को लेकर कोर्ट में सुनवाई चल रही है। दूसरी ओर पुलिस के समर्थन में आईपीएस संगठन मैदान में आ गए है।