breaking newscrimeDelhiINDIAKolkataTop-Stories
कोलकत्ता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पहुंची सीबीआई

— रविवार सुबह जारी किया है लुक आउट नोटिस
बंगाल। कोलकत्ता के पूर्व कमिश्नर राजीव कुमार के घर सीबीआई के अधिकारी पहुंचे है। घर के भीतर उन्हें प्रवेश दिया गया है। इससे पहले सीबीआई के अधिकारी राजीव कुमार के कार्यालय भी गए थे। सीबीआई राजीव कुमार की तालाश कर रही है।
गौरतलब है कि पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को कोर्ट से जमानत नहीं है, और सुप्रीम कोर्ट से मिला सात दिन का समय समाप्त होने के बाद सीबीआई ने लुक आउट नोटिस जारी किया है। उनकी तेजी से तालाश की जा रही है। राजीव कुमार शरादा घोटाले में आरोपी बनाए गए है।