breaking newscrimeINDIALucknowTop-Storiesuttar pradesh
रेप का आरोपी चिन्मयानंद की जमानत पर 8 नवंबर को होगी सुनवाई

उत्तरप्रदेश। शाहजहांपुर के कॉलेज छात्रा के यौन शेषणा के आरोपी पूर्व भाजपा सांसद चिन्मयानंद की जमानत यचिका पर कोर्ट 8 नवंबर को सुनवाई करेगा। चिन्मयानंद इस समय एलएलएम की छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में म 20 सितंबर से चिन्मयानंद जेल में बंद है। इसी बीच उन्हें तबीयत खाराब होने पर कई दिन अस्पताल में भी रखा गया।
भाईदूज पर ब्रह्मकुमारी बहनें चरिता और विनीता मंगलवार जिला कारागार पहुंचीं। जहां जेल प्रशासन की इजाजत मिलने के बाद दोनों ने जेल में प्रवेश किया। इसके बाद चिन्मयानंद से मिलकर उनके माथे पर तिलक लगाया। इससे ठीक एक दिन पहले पूर्व भाजपा सांसद चिन्मयानंद ने कैदियों के साथ मिलकर दिवाली मनाई थी।