breaking newscrimeDelhigujratINDIALucknowTop-Storiesuttar pradesh
कमलेश तिवारी हत्या का मास्टरमाइंड है रशीद अहमद पठान

उत्तरप्रदेश। डीजीपी ओपी सिंह ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेस में बताया कि कमलेश तिवारी हत्या में रशीद अहमद पठान मास्टरमाइंड है। इसकों मुख्य आरोपी बनाया गया है। जबकि मौलाना मोहसिन शेख और फैजान हत्याकांड में सहआरोपी है। पुलिस के अनुसार रशीद अहमद पठान को कम्प्यूटर कां संचालित करने जानता है। फैजानसुरत की जुते की दुकान में काम करता और मौलाना मोहसिन शेख साडी की दुकान में काम करता है