breaking newsDelhiINDIAPoliticsTop-StoriesWorld

आज सुबह अबतक क्या हुआ यहां पढे..पाक ने दी धमकी,महाराष्ट्र में कुर्सी की दौड

 

पाकिस्तान ने उन सभी देशों पर मिसाइल दागने की धमकी दी जो कश्मीर मामाले पर भारत का साथ दे रहे है। पाकिस्तान के मंत्री अली अमीन गंदापुर ने कहा कि अगर कश्मीर के मसले पर भारत के साथ तनाव बढ़ता है तो पाकिस्तान युद्ध में जाने को तैयार रहेगा। जो देश कश्मीर मामले पर भारत का साथ दे रहे हैं वह हमारे लिए दुश्म हैं। हम भारत के साथ ही इन दशों पर भी मिसाइल दागेंगे।

उद्धव ठाकरे की बीजेपी के साथ होने वाली बैठक रद्द

मुंबई। महाराष्ट्र में 50-50 फ़ॉर्मूले को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच तक़रार कम होती नहीं दिख रही है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज बीजेपी के साथ होने वाली बैठक रद्द कर दी है. शिव सेना प्रवक्ता संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री जब ये कह रहे हैं कि 50-50 के फ़ॉर्मूले पर बात ही नहीं हुई तो बात किस पर होगी, इधर आज बीजेपी के विधायकों की भी बैठक होगी जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा. शिवसेना नेता भी आज मौजूदा हालात पर चर्चा के लिए मिलेंगे। इसके अलावा एसीपी के नेताओं की भी आज बैठक होने वाली है।

महाराष्ट्र । विधायक विनय कोरे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस को समर्थन देने की बात कही है।

बिहार । मोकामा में पशु चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या की। पुलिस ने 13 लोगो हिरासत में लिया है।

दिल्ली। पीएम मोदी दो दिन के सऊदी दौरे से वापस लोटे

Related Articles

Back to top button