Biharbreaking newsPoliticsTop-Stories

शत्रुघ्न सिन्हा अब बीजेपी के शत्रु हुए,कांग्रेस के टिकट पर पटना सहिब से चुनाव लड़ेंगे

सालों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित मोदी पर जब तब हमला करने वाले बीजेपी के सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा अब बीेजपी के ​शत्रु हो गए है। अब वे सीधे सीधे मोदी ,शाह और बीजेपी पर वार करेंगे। शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी से टाटा कर कांग्रेस में चले गए है। सिन्हा 28 मार्च को विधिवत् कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। वे कांग्रेस के टिकट पर पाटना सहिब से ही चुनाव लडेंगे।

जानकारी के अनुसार बिहार के पटना साहिब से बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आखिरकार पार्टी छोडने का ण्लान कर दिया हैं उन्होंने 28 मार्च को कांग्रेस की सदस्यता लेले की जानकारी भी दी हैं। शत्रुघ्न सिन्हा ने राहुल गांधी को ठीक समय पर ठीक निर्णय लेने वाला बताया। उन्होंने न्यूनतम आय योजना को भी तारीफ की।

गौरतलब है कि बीजेपी ने शत्रुघ्न सिन्हा की सीट पटना साहिब से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है। बीेजपी ने शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट काट कर उन्हें पूर्ण रूप से बागी बना दिया। इससे पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने एलके आडवाणी के टिकट काटने पर भी तीखें तेवर दिखए थे। उन्होंने आडवाणी को पिता के जैसा होना बताया था।

Related Articles

Back to top button