Bhopalbreaking newscrimeDelhiINDIAmadhya pradeshTop-Stories

उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रावास में छात्र की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत

मध्यप्रदेश। बुधनी तहसील में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात शाहगंज रोड स्थित सीनियर बालक छात्रावास में उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई परिजनों ने छात्रावास अधीक्षक पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। इस मामले में छात्रावास अधीक्षक को निलंबित कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहगंज रोड पर जर्रा पुर के पास स्थित हरिजन बालक छात्रावास में रहने वाले बारहवीं कक्षा के छात्र सरवन पवार पुत्र रूप सिंह उम्र 20 वर्ष की रात लगभग 2:00 बजे के करीब तबीयत खराब हो गई साथ में रह रहे छात्र एवं उसके भाई ने छात्रावास के एक कर्मचारी को तबीयत खराब होने की खबर दी जिस पर अधीक्षक महेंद्र गौर छात्र को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दियाl इस पूरी घटना की सूचना परिजनों को किसी रिश्तेदार से मिली इस बात को लेकर अस्पताल पहुंचे मृतक छात्र के परिजनों ने अधीक्षक की पिटाई लगा दी पुलिस ने हॉस्टल के कमरा नंबर 204 को सील कर दिया है जिसमें मृतक सहित चार छात्र और भी रहते थे।
दसवीं कक्षा मैं पढ़ने वाले मृतक छात्र के छोटे भाई सूरज ने बताया कि वह अपने भाई व अन्य दो छात्रों के साथ कमरा नंबर 204 में रहता है रात तक उसका भाई बिल्कुल सामान्य था उन्होंने एक साथ चैस भी खेली थी उसे किसी प्रकार की कोई बीमारी नहीं थी रात 10:00 बजे वे हमेशा की तरह सोने चले गए थे 2:00 बजे के बाद उसके भाई सरवन की तबीयत अचानक खराब हो गई पेट में दर्द व बाद में नाक से खून आने लगा था सुबह 4:00 बजे के करीब बुधनी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि बचपन से ही मृतक सरवन जहाजपुरा अपनी नानी के पास रहता था पिता ग्राम भड़कुल में रहते हैं मामा विनोद हरियाले ने बताया की रात 8 से 9: के बीच मृतक छात्र से बात हुई थी और वह एकदम ठीक था इससे किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं थी हमें घटना की सूचना अधीक्षक की ओर से नहीं दी गई मामला संदेहास्पद है वह अपने भांजे को आर्मी में जाने की तैयारी करवा रहा था उसका यह सपना अब टूट गया है शासन प्रशासन से उन्होंने मांग की है कि मामले की गंभीरता से जांच करवाई जाए।

-शरीर पर चोट के निशान

मृतक छात्र के कान के नीचे हथेली एवं पैर पर चोट के निशान देखे गए हैं जो असामान्य मौत की ओर इशारा कर रहे हैं इसी बात को लेकर एसडीएम ने परिजनों की मांग पर मृतक छात्र का शव परीक्षण राजधानी स्थित हमीदिया अस्पताल में करवाने के आदेश दे दिए है.

बालक छात्रावास में रहने  वाले छात्र की रात को तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल लाया गया था जहां परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है मामले की गंभीरता और मृतक छात्र के पिता की मांग को देखते हुए भोपाल के हमीदिया अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है – (वरुण अवस्थी,एसडीएम)

Related Articles

Back to top button