Bhopalbreaking newsDelhimadhya pradeshTop-Stories

फैक्ट्री के कैमिकल युक्त लाल पानी की होगी जांच,सैंपल लिए गए

 

— पनीर फैक्ट्री छोड रही है नदी और खेतों में कैमिकल युक्त लाल पानी

— प्रदुषण बोर्ड करेगा पानी की जांच, फैक्ट्री पर होगी कार्रवाही

मध्यप्रदेश। हजारों किसानों की बंजर होती जमीन और सीवन नदी के जीवन को खतरे को लेकर अखिरकार सरकार की नींद टूटी है। अब स्थानीय प्रशासन के अधिाकरियों ने मौके पर पुहंचकर सीवन नदी और ग्रामीणों के कुओं के पानी के सैंपल लिए है। पानी के सैंपल की जांच प्रदुषण बोर्ड करेगा। वहीं फैक्ट्री के भीतर की जांच दम अभी सरकार और अधिकारी नहीं दिखा पाए है।

जानकारी के अनुसार 11 जुलाई 2019 को इनसाइड स्टोरी ने सीहोर में ग्राम पिपलियामीरा में स्थित जयश्री गायत्री फूड कंपनी पनीर फैक्ट्री से हर रोज कैमिकल युक्त पानी सीवन नदी,खेतों में छोडने को लेकर खबर प्रकाशित की थी। खबर के प्रकाशन के बाद 12 जुलाई को कलेक्टर अजय गुप्ता के निर्देश पर ममाले मे जांच करने उद्योग विभागके अधिकारी जांच करने मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने सीवन नदी और इलाके में मौजूद कुओंके पानी के सैंपल लेकर प्रदुषण बोर्ड भोपाल जांच के लिए भेंजे है। जांच अधिकारियों का मानना है कि सीवन नदी में बदबुदार लाल पानी मिला है और आसपास के कुओं के पानी का रंग भी लाल हो गया है। मामले की जांच तो शुरू हो गई है लेकिन यह जांच केवल खानापूर्ति न बनकर रह जाएग इसके इलाके के ग्रामीणों को नजर रखना होगी। हलांकि 12 जुलाई को ग्रामीणों ने मामले को एनजीटी में लगाने की बात कही है। क्योंकि ग्रामीणों को भी संदेह है कि प्रशासन की जांच की हवा जल्दी न निकल जाए।

Related Articles

Back to top button