breaking newsDelhiINDIATop-Stories

अयोध्या मामले के फैसले की यह चार तारीखें 8,13,14 और 15 नवंबर !

– देश भर में हाई अर्लट, पुलिस और शांति सामतियां सक्रिय
– अस्थायी जेल परिसर भी बनाए गए

-ड्रोन केमरे से होगी अयोध्या की निगरानी

अयोध्या मामले में सुपीम कोर्ट अब कभी निर्णय सुनाया जा सकता है। फैसले की संभावित तारीखें चार बताई जा रही है,जिसमें 8,13,14 और 15 नवंबर है। इन तारीखों में दोपहर बाद सुप्रीम कोर्ट की पीठ अपना फैसला सुना सकती हैं। जानकारी के अनुसार आगर आठ नवंबर को फैसला नहीं सुनाया जाता है तो फिर नौ, दस, ग्यारह और बारह नवंबर को कोर्ट की छुट्टियां हैं। फिर कोर्ट 13, 14 और 15 नवंबर को खुलेगा। इसके बाद 16 को शनिवार और 17 को रविवार है। और 17 नवंबर 2019 रविवार को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई रविवार को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। ऐसे में फैसला सुनाने की तारीखें 8,13,14 और 15 नवंबर हो सकती है।

निर्णय की प्रतिक्रिया होने को लेकर देश भर में हाई अर्लट घोषित किया गया। सभी जिलों में पुलिस और प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए कमर कस ली है। सभी जगहों पर शांति समितियों को सक्रिय किया गया है। वहीं अयोध्या की निगरानी ड्रोन केमरे से होगी। गृह मंत्रालय ने अर्धसैनिक बलों की 40 कंपनियां भेजी है। 40 कंपनियों में 4000 पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान शामिल हैं। गडबडी करने वालों के लिए सभी जगह अस्थाई जेल परिसर बनाए गए हैं जहां हिरासत में लिए गए लोगों को रखा जा जाएगा।

Related Articles

Back to top button