breaking newsDelhiINDIASrinagarTop-Stories
सीमा पार से हुई गोलीबारी में भारतीय सेना दो जवान शहीद

जम्मू कशमीर। सीमा पार से पाकिस्तान की फौज ने गोलीबारी की जिसमें भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए है जबकि एक नागरिक की भी मौत हुई है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान सीजफायर का पालन न करते हुए लगातार गोली और बमबारी करता रहता है। इस समय सीमा काफी तनाव है और पाकिस्तानी सेना की ओर से कभी भी बमबारी की जा रही है।