breaking newschattisgarhTop-Stories

इन 50 लोगों के सहारे मप्र, छग में BJP-RSS की काट ढूंढ रही NSUI

नई दिल्ली/ रायपुर। कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने ‘आरएसएस और भाजपा द्वारा बनाए गए कांग्रेस विरोधी विमर्श’ की काट के लिए अधिक से अधिक युवाओं को ‘वैचारिक रूप से तैयार करने के लिए’ अगले चार-पांच महीनों के भीतर 500 प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की योजना बनाई है।

इस छात्र संगठन का कहना है कि वह इन प्रशिक्षिण शिविरों का आयोजन जिला और ब्लॉक स्तर पर करेगा ताकि उसके इस प्रयास में ग्रामीण क्षेत्र के युवा भी बड़ी संख्या भी जुड़ सकें। कई वर्षों बाद इस संगठन की ओर से इतने बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन होने जा रहा है।

500 ट्रेनिंग शिविर लगाए जाएंगे
एनएसयूआई (भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान ने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले हम देश भर में 500 प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेंगे। यह शिविर अलग अलग शहरों, जिला मुख्यालयों, कस्बों और ब्लॉक में आयोजित होंगे।’’

50 लोगों की लिस्ट बनी
उन्होंने कहा, ‘‘हमने 50 ऐसे बुद्धजीवियों, शिक्षाविदों, इतिहासकारों और अन्य क्षेत्रों के जानकार लोगों की सूची बनाई है जो इन शिविरों में युवाओं से सीधा संवाद करेंगे और उन्हें कांग्रेस की विचारधारा, इतिहास और देश में उसके योगदान के बारे में बताएंगे।’’

15 जून से प्रशिक्षण शिविर
एनएसयूआई प्रशिक्षण शिविर के आयोजन की शुरुआत दिल्ली से करेगी। दिल्ली में 15 जून से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा जो करीब चार हफ्तों तक चलेगा।

कांग्रेस के राजनीतिक मूल्य बताएंगे
छात्र संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता नीरज मिश्रा ने कहा, ‘‘ इन प्रशिक्षण शिविरों में शामिल होने वाले युवाओं को हम कांग्रेस के राजनीतिक मूल्यों के बारे में बताएंगे। इन प्रशिक्षण शिविरों के जरिए हम अपने लोगों को आरएसएस और भाजपा से वैचारिक मुकाबले के लिए तैयार करेंगे।’’

अक्टूबर तक होंगे 500 ट्रेनिंग शिविर
मिश्रा के मुताबिक दिल्ली के बाद राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अधिकतर जिलों में इन प्रशिक्षिण शिविरों का आयोजन किया जाएगा जहां इस साल के आखिर में चुनाव होना है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी कोशिश होगी कि अक्तूबर तक 500 प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन हो जाए।’

Related Articles

Back to top button