breaking newsDelhiINDIATop-Stories
आप विधायक के घर से दो करोड़ मिले, आयकर विभाग का छापा

दिल्ली । उत्तम नगर विधानसभा इलाके के आप विधायक नरेश बालयान के घर शुक्रवार को आयकर विभाग ने छापा मारा है। विधायक के घर से दो करोड़ रूपए मिलने की जानकारी दी गई। आयकर विभाग की टीम ने यह नहीं बताया कि दो करोड रूपए विधायक के पास कहा से आए और अब विभाग क्या करेगा। अभी तक इस मामले में विधायक को हिरासत में नहीं लिया गया है।