breaking newsSportsTop-StoriesWorld
छह गेंद पर छह छक्के मारने वाले युवराज ने लिया संयास

— मुबंई में प्रेस क्रांफेस कर की संयास की घोषणा
मुबंई। भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड खिलाडी युवराज सिंह ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संयास ले लिया है। युवराज ने मुबंई में संशस लेने की घोषणा की । युवी ने मुबंई में प्रेस कांफ्रेस में कहा कि उनका सफर बेहद शानदार रहा। उन्होंने कई रिकार्ड बनाए है। उन्होंने उनकी कई पारियों को याद किया।
युवराज ने कहा कि उनको जो भी मिला उसमें उनके माता— पिता,गुरू, दोस्त और फैन की वजह से हूं। उन्होंने चयनकर्ता, सचिन , सौरभ, राहुल, वीरू का नाम लेकर धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि किक्रेट उनका प्रेम है इसलिए वो खेलत है। युवी भावुक भी हुए उन्होंने अंत में मीडिया धन्यवाद दिया।