uttar pradesh

चोरों ने जैन मंदिर से उड़ाईं करोड़ों रुपए की अष्टधातु से बनी मूर्तियां

हाथरस। उत्तर प्रदेश में चोरों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैंं। ताजा मामला हाथरस जिले का है। जहां चोरों ने चोरी के लिए जैन मंदिर को अपना निशाना बनाया है। चोरों ने अष्टधातु से बनी करोड़ों की मूर्तियों पर हाथ साफ कर दिया।

जानकारी के मुताबिक थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव बरवाना में बुधवार रात चोर जैन मंदिर की छत पर बने ग्रील को काट कर मंदिर के अंदर दाखिल हो गए। चोर मंदिर में पूजा के स्थान पर रखी भगवान महवीर स्वामी, चंद्र प्रभु भगवान और चौबीसो तीर्थकर की अष्टधातु से बनी कीमती 3 मुर्तियां चोरी कर ले गए। जिनकी कीमत बाजार में करोड़ों रूपए की बताई जा रही है।

जैन मंदिर में मूर्ति चोरी की सुचना जब पुलिस को दे गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शरू कर दी। पुलिस ने डॉगस्क्वाड टीम को भी मौके पर बुला लिया और चोरों की तलाश में जुट गई। वहीं पुलिस अधिकारी ने इस मामले में बताया कि चोरी की तहरीर आ गई है। जिसमें मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button